इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाओं पर उठाए सवाल : कुलपति

ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा करवाने के दावे को नकारा, प्रिंसिपल को दिए दिशा-निर्देश

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से मान्यता प्राप्त प्रदेश के एक राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों ने सवाल उठाए हैं। इनका कहना है कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अध्यापक दावे कर रहे हैं कि उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये पाठ्यक्रम पूरा करवा लिया है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं। इंजीनियरिंग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को नोट्स तक उपलब्ध नहीं करवाए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

बिना कुछ पढ़ाए ही कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं ले रहे हैं। कुछ अध्यापक तो ऐसे हैं, जिन्होंने कुछ भी पढ़ाए बगैर बच्चों को पिछली परीक्षाओं के पांच-पांच सैंपल प्रश्नपत्र दे दिए। अध्यापक बच्चों से संपर्क तक नहीं कर रहे। ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तक नहीं लिया जा रहा, लेकिन वीडियो मीटिंग में छात्रों से कई तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं। अध्यापक केवल अपने रिकॉर्ड के लिए छात्रों को असाइनमेंट्स जमा करवाने के लिए कह रहे हैं।

इन विद्यार्थियों ने तकनीकी विवि के कुलपति, तकनीकी शिक्षा मंत्री और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। उधर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि कुछ बच्चों ने ई-मेल भेजकर इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित महाविद्यालय के प्रिंसिपल को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना विवि की प्राथमिक जिम्मेदारी है।