गर्मियों शुरू हाेते ही क्षेत्र में पानी की किल्लत शुरू

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

गर्मियों का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ कि लोग पानी कि बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। हम बात कर रहे हैं। जयसिंहपुर की जो ब्यास नदी के किनारे स्थित है। कल-कल बहती ब्यास नदी के किनारे स्थित जयसिंहपुर क्षेत्र में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।

हालांकि इसी ब्यास नदी के तट पर कई पेयजल योजनाएं स्थापित की गई हैं, जो कई किलोमीटर दूर-दराज के क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझा रही है, लेकिन जयसिंहपुर में दीपक तले अंधेरा वाली बात को साबित हो रही है। अभी गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू भी नहीं किया कि क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचनी शुरू हो गई।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

जयसिंहपुर के सूद मोहल्ला वासियों का कहना है कि पिछले लगभग पांच दिनों से नलकों में पानी नहीं आया। इस सिलसिले में मोहल्ले के लगभग 40 लोग विभाग के एक्सन, एसडीओ व जेई से भी मिले, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

विभाग जानकारी होने के बाबजूद जिम्मेदारी से मुहं मोड़ आंखे मूंद कर बैठा है, जबकि लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। इस बारे जब विभाग के एक्सन अनिल पूरी से बात कि गई, तो उन्होंने एसडीओ से संपर्क करने को कहा और जब विभाग के एसडीओ राजेश धीमान से बात की गई, तो उन्होंने सुबह लाइन चेक करवाकर समस्या हल करने की बात की।