- Advertisement -spot_img
22.4 C
Shimla
Saturday, May 11, 2024
Home Breaking News युवतियां मॉल्स या दुकान में कपडे खरीदने जाएं तो चेंजिंग रूम में...

युवतियां मॉल्स या दुकान में कपडे खरीदने जाएं तो चेंजिंग रूम में देखें कहीं गलत तो नहीं हो रहा आपके साथ

उज्जवल हिमाचल । डेस्क अगर आप कहीं ड्रैस लेने जाते हैं और वहां चेंजिग रूम में कपडे पहनकर देखते हैं तो आपके साथ धोखा भी हो सकता है। क्योंकि आजकल शॉपिंग को और सुविधाजनक बनाने के लिए शॉपिंग माल्स और स्टोर्स में चेंजिंग रूम बनाए जाते हैं  ताकि आप अपनी पसंद की हुई ड्रेस की फिटिंग चेक कर सकें। लेकिन आज कल चेंजिंग रूम में जाने वाले हर शख़्स के दिमाग में ये बात रहती है कि कहीं कोई और उन पर नजर तो नहीं रख रहा?

अगली बार आप जब भी चेंजिंग रूम में जाएं तो ये चीज़ें पहले ही चेक कर लें ताकि आपको जिंदगी में कभी परेशानी न हो।

1. सबसे पहले क्या करें

आप जब भी चेंजिंग रूम में जाते हैं तो सबसे पहले सारी लाइट्स बंद कर दें और उसके बाद अपने मोबाइल फ़ोन से शीशे पर टॉर्च चमकाएं।  अगर चेंजिंग रूम का शीशा दो तरफ़ा है, तो टॉर्च से निकली हुई लाइट सीधे दूसरी तरफ जाएगी। अगर नहीं गई तो समझिए ट्रायल रूम सेफ है।

2. मिरर पर ठक-ठक की आवाज़ करो

चेंजिंग रूम के शीशे की असलियत पता करने का ये दूसरा तरीका है, जैसे हम किसी के दरवाज़े पर नॉक करते हैं, वैसे ही शीशे पर नॉक कीजिए। अगर शीशे में कोई कारस्तानी नहीं की गई होगी तो उससे सामान्य आवाज निकलेगी, लेकिन अगर शीशा दो तरफ़ा होगा तो ऐसी आवाज़ आएगी जैसे किसी खोखली चीज़ पर मारने से आती है। इसका मतलब हुआ कि शीशे के दूसरी तरफ़ से कोई आप पर नज़र रख रहा है।

3. चेंजिंग रूम की लाइट से शीशा चेक करो

अगर आप कमरे में  जाते हैं और लाइट ज़रूरत से ज़्यादा तेज़ है तो इसका मतलब शीशा दो तरफ़ा है। वो इसलिए क्योंकि दो तरफ़ा शीशे में ज़्यादा लाइट देने से दूसरी तरफ से देख रहे आदमी को ढंग से दिखाई देगा। लेकिन एक आम शीशे में ऐसा कुछ नहीं होता, इस बात का ध्यान ज़रूर रखें।

4. उंगली को शीशे पर रखो

अगर शीशा दो तरफ़ा है तो शीशे में उंगली रखने पर उंगली और शीशे में उसकी इमेज में कोई गैप नहीं मिलेगा। लेकिन अगर शीशे में कोई दिक्क़त नहीं हुई तो आपकी उंगली और उसकी इमेज में गैप मिलेगा। आपको पता है न, अगली बार चेंजिंग रूम में जाके सबसे पहले क्या चेक करना है।