जज्बा हो तो शिमला पुलिस जैसा…! लापता बच्चों को ढूंढ निकालने में प्रदेश में अव्वल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिमला पुलिस लापता बच्चों को खोज निकालने में प्रदेश में अव्वल रही है। प्रदेशभर में 447 लापता बच्चों को खोज निकाला है, जिसमें से सबसे अधिक 72 मामले शिमला पुलिस ने ट्रेस किए हैं। राज्य के 14 पुलिस जिला में शिमला पुलिस बच्चों को ढूंढ निकालने में अव्वल रही है।

शिमला पुलिस ने वर्ष 2023 में 74 बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए हैं, जिसमें से पुलिस ने 72 मामले सुलझाते हुए बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। 98 प्रतिशत मामलों में पुलिस की रिकवरी रही है, जबकि 2 बच्चों के मामले में रामपुर में पानी से लापता हुई एक बच्च्ची शामिल है, जबकि एक माइनर बच्ची का विवाह हो गया था, जो बाद में बालिग हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि लापता बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए शिमला पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है और यही कारण है कि मिसिंग मामलों में ढूंढने की प्रतिशतता 98 है। उन्होंने कहा कि एएसपी सुनील नेगी व नवदीप सिंह के प्रयास इस मामले में सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि लापता बच्चे और किशोर अपराध के लिए काफी संवेदनशील होते हैं और उन्हें खोजने में देरी के कारण दुर्घटना हो सकती है। शिमला पुलिस तकनीकी सहायता ले रही है और नाबालिगों को छुड़ाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें