नौकरी चाहिए तो 3 मार्च को आएं कांगड़ा

उप रोजगार कार्यालय में एमएनसी कंपनियां लेंगी साक्षात्कार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कोरोना संकट में नौकरी की आस लगाए युवाओं के लिए सरकार ने मौका दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तीन मार्च को कांगड़ा उपरोजगार कार्यालय में टीडीएस गु्रप के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एमएनसी कंपनियों में भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता व अन्य मूल प्रमाण-पत्रों सहित 3 मार्च को प्रात: 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में हीरो साइकिल, लुधियाना में 126 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 11000 रुपए और ओवर टाईम तथा फीटर, वेल्डर और पेंटर में आईटीआई होल्डर उम्मीदवारों को 15000 रुपये से 17000 रुपये तथा ओवर टाइम दिया जाएगा। इसी प्रकार एमसन गियर, लुधियाना में 194 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 8777 रुपये और ओवर टाईम तथा सभी ट्रेडों में आईटीआई होल्डर को 13000 रुपये दिया जाएगा। एफएनआई (सिगमा) में 50 पदों के लिए दसवीं और 12वीं उम्मीदवारों को 9077 रुपए वेतन और ओवर टाइम तथा बस में आने-जाने तथा खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि गोदरेज (मोहाली) में 50 पदों के लिए सभी ट्रेडों में आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 11500 तथा ओवर टाइम दिया जाएगा और खाने की व्यवस्था की सुविधा निशुल्क होगी।