कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर आईजीएमसी सतर्क

बच्चों के लिए वेंटिलेटर सहित अन्य तैयारियां शुरू

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से कोरोना कि तीसरी लहर की दस्तक आहट देने लगी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। ऐसे में आईजीएमसी प्रशासन सतर्क हो गया है और तीसरी लहर से निटपने की तैयरियों में जुट गया है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आसंका जताई जा रही है। इस दृष्टि से अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने के साथ ही डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आईजीएमसी के एमएस डॉ जनकराज ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है। इसके देखते हुए अस्पताल में बच्चों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था करने के साथ ही बच्चों के लिए अलग से डॉक्टर और स्टॉफ की तैनाती करने ओर उनके प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आईजीएमसी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में पूरी तरह से तैयार है और सरकार द्वारा जारी अंदेशों का पालन भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से भी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की ओर कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है।