सोना-चांदी के व्यापारी को एक लाख 920 रूपए का जुर्माना

सुरेंदेर जम्वाल। बिलासपर

बिलासपुर में त्यौहारी सीजन में आबकारी एवं काराधान विभाग अर्लट हो गया हैं, जिसके चलते विभाग ने बिलासपुर जिला में तीन टीमों का गठन किया है। इन विभागीय टीमों ने अपना विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी के चलते विभागीय टीम ने बिलासपुर शहर के समीप बामटा चौक के पास लगाए गए नाके के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी को शक के आधार पर निरीक्षण किया तथा उससे बिना बिल के लगभग सोलह लाख मूल्य के आभूषण रखे हुए थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर गाड़ी में सवार व्यापारी ने अपनी गलती को माना।

विभाग की टीम ने इस व्यापारी को एक लाख 920 रूपए का जुर्माना लगाया है। इस टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी कमल ठाकुर, सहायक राज्य कर अधिकारी शिवानी कपूर व चालक तथा विजय राम शामिल थे। उधर, सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों विभाग द्धारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है।

विभागीय टीम ने बिलासपुर शहर के समीप बामटा चौक के पास लगाए गए नाके के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी को शक के आधार पर निरीक्षण किया तथा उससे बिना बिल के लगभग सोलह लाख मूल्य के आभूषण रखे हुए थे। विभागीय अधिकारियों द्धारा कड़ी पूछताछ करने पर गाड़ी में सवार व्यापारी ने अपनी गलती को माना। विभाग की टीम ने इस व्यापारी को एक लाख 920 रूपए का जुर्माना वसूल किया है।