मंडी जहरीली शराब मामला: SIT ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार, छापेमारी जारी

उमेश भारद्वाज। मंडी

सुंदरनगर के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत के बाद इस मामले में बनाई गई एसआईटी को एक और सफलता मिली है। एसआईटी ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एसआईटी ने रविवार को मामले में कार्रवाई करते हुए हमीरपुर के प्रवीण, अलीगढ़ के पुष्पेंद्र व सन्नी, दिल्ली के सागर सैनी व जम्मू के साबा से एके त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरे रैकेट में अन्य और लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

क्या है मामला….

बता दें कि बीते मंगलवार-बुधवार को सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 12 लोगों का उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख की राशि भी जारी की है। इस मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि अब 5 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है।