गांव-गांव तक सड़क पहुंचाना हमारा लक्ष्यः प्रकाश राणा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जिम-जिमा पंचायत का एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर परवीन व अमन की अध्यक्षता में विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यालय गोलवां में मिला। शिष्टमंडल की समस्यों को हल करते हुए विधायक ने कहा कि फेगड़ू से सुहि गांव की आधी सड़क बन चुकी है। आगे फारेस्ट के चलते उसका केस बनाकर फ़ॉरेस्ट से परमिशन लेकर उसे भी बना दिया जाएगा।

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि इनकी पानी की जो समस्या है उसे भी हल कर दिया जाएगा। 25-30 साल पहले पाइपें बिछाई गई थी उन्हें भी बदल कर नई पाइपें डाली जाएगी व एक नए जल भंडारण का निर्माण भी किया जाएगा। कुल की जो समस्या है उसे भी सुचारू रूप से चलाने के आदेश अधिकारियों को पारित कर दिए हैं। पंजन से अपर पंजन सड़क को कंक्रीट करने हेतु पीडब्ल्यूडी व मनरेगा के तहत 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उस सड़क कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है।

इस बाबत सबन्धित विभागीय अधिकारियों से बात हो चुकी है। आगे विधाय ने कहा कि यह बहुत पिछड़ी हुई पंचायत थी इस पंचायत के लिए हमने बहुत पैसा डाला है। इस पंचायत में गांव काफी दूर पहाड़ों पर हैं। हमारी कोशिश है कि हर गांव तक हम सड़कें बनाए। आगे जो कार्य है हमारे पास लाएं हम सभी के कार्यक्रम बार करेंगे। शिष्टमण्डल के सभी सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया।