उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
मिनी पंजाब के नाम से मशहूर जिला मंडी की बल्ह घाटी में खनन माफिया पर दूसरे दिन भी बल्ह पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक जारी रही। प्रदेश में जारी लाकडाउन के दौरान भवन और अन्य निर्माण को छूट मिलने के कारण क्षेत्र में रेत और बजरी की बढ़ी हुई मांग के कारण बल्ह के डडौर, कंसा, सुकेती खड्ड आदि सहित अन्य जगहों पर जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके खिलाफ शुक्रवार को बल्ह थाना प्रभारी राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 40 व माईनिंग एक्ट में 5 चालान कर 99 हजार 400 रूपए बतौर जुर्माना,माईनिंग एक्ट में ही एक प्राथमिकी सहित अवैध खनन मे प्रयोग में लाई जा रही 2 एलएंडटी(L&T) मशीन और 2 टिप्परों को जब्त किया गया है।
बता दें कि बल्ह क्षेत्र में अवैध खनन माफिया द्वारा खड्डों और भूमि का सीना छलनी कर खनन का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। इस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पिछले कल भी 29 मामलों में 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया था। थाना प्रभारी ने राजेश ठाकुर ने कहा कि खननकर्ताओं के साथ-साथ भूमि मालिक भी अवैध खनन को जिम्मेदार हैं, जिस कारण इन मामलों में पहली बार भूमि मालिकों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रभारी ने खनन माफिया को चेतावनी दी है कि अवैध व अवैज्ञानिक ढंग से खनन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।