अवैध खनन माफियाओं की उड़ी नींद…! 2 टीप्पर और 2 जेसीबी जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
जिला माइनिंग विभाग लगातार अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। बीते एक माह में विभाग ने बद्दी व नालागढ़ में 35 अवैध माइनिंग के चालान काटे जा चुके है जिनसे लाखों रुपए का रेवेन्यू जुर्माना के तौर पर वसूला जा चुका है। मंगलवार देर रात माइनिंग विभाग नालागढ़ की टीम ने उपमंडल नालागढ़ के बघेरी मे रामपुर गुजरां से अवैध माइनिंग करते दो जेसीबी मशीन व दो टिप्परों को जब्त किया है।
माइनिंग अधिकारी सोलन को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर गुजरां में अवैध माइनिंग की जा रही है जिसके बाद तुरंत स्टाफ को कार्रवाई के आदेश दिए और दो जेसीबी मशीन व दो टिप्परों को अवैध माइनिंग करते हुए पाया। यह कार्रवाई एएमआई सत्यदेव, राघव और जोगिंद्र व कैलाश की अगुवाई टीम ने अमल में लाई। एएमआई सत्यदेव ने बताया कि देर रात भी रामपुर गुजरां में दो जेसीबी मशीन व दो टिप्परों को पकड़ है जिन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...