पानी की बूंद-बूंद को तरसा सेरली बताही गांव…! कई बार की नेताओं व विभाग से मांग

अब खुद गाड़ियों में खरीद कर ला रहे हैं पानी

उज्जवल हिमाचल। सरकाघाट

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के गांव सेरली बताही में लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम गाँववासी पिछले कई वर्षो से पानी की बून्द बून्द को तरस रहे हैं । हम कई बार कांग्रेस व भाजपा के नेताओं व जल शक्ति विभाग से पानी के समस्या को लेकर मिले परंतु आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी पानी की समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। पानी ना आने के कारण हमारे गांव में लगे नल मात्र शोपीस ही बने हुए हैं जो आज कल बच्चों के खेलने के काम आ रहे हैं।

गांव से जल स्त्रोत लगभग आधा किलोमीटर है दूर

पिछले दो सप्ताह से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। हमारे गांव से जल स्त्रोत लगभग आधा किलोमीटर दूर है। जिस कारण अब हमें पानी गाड़ियों में कलखर और रिवालसर से खरीद कर लाना पड़ रहा है । स्थानीय लोगो मे वार्ड पंच कांता देवी, पूर्व उपप्रधान रवि चन्द,ललिता देवी,चुनी लाल,मस्त राम,ईस्वर दास,छवि राम, हरी चन्द,हुकमी देवी,बद्री राम,चमन लाल,छवि राम अनु कुमारी आदि लोगों का कहना है हम कई बार जल शक्ति विभग से शिकायत कर चुके हैं,परन्तु जल शक्ति विभाग हमारी मांगों को अनसुना कर रहा है। अगर अब हमारी पानी की समस्या को दूर नही किया तो अब हम लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता सरकाघाट

इस बारे में अधिशाषी अभियंता सरकाघाट विवेक हाजरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कांडापतन स्कीम की पाइप लाइन टूटने में कारण सेरली बताही के लोगो को पानी की समस्या आई है।जल्दी ही उसे मल्टी स्किम के साथ जोड़ दिया जायेगा और सेरली बताही के लोगो को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से दे दी जाएगी।

संवाददाताः नरेश कुमार

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...