पीले पंजे से किया जा रहा अवैध खनन, पुलिस ने दबोचे बजरी से भरे तीन टिप्पर और तीन जेसीबी मशीनें

Illegal mining being done with yellow claws, police caught three tippers filled with gravel and three JCB machines

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

हिमाचल सरकार खनन माफिया के प्रति कड़ा संज्ञान ले रही है। जिसके प्रति ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां की टीम ने गज खड्ड पर अवैध खनन करते तीन टिप्पर और तीन जेसीबी की मशीनों को दबोचा। बता दें कि डीएसपी ज्वाली मनोज धीमान के नेतृत्व और एसएचओ सुरिंदर कुमार के सहयोग से पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां एचसी विजय कुमार की टीम ने इस सफलता को हासिल किया।

डीएसपी ज्वाली मनोज धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ ज्वाली सुरिंदर कुमार व चौकी नगरोटा सूरियां की पुलिस ने शुक्रवार को दिन के 12.30 बजे गज खड्ड पर औचक निरीक्षण व पब्लिक की अवैध खनन की शिकायत के आधार पर नागणी माता क्रेशर और गज स्टोन क्रेशर कि तीन बजरी से भरे टिप्परों और तीन जेसीबी मशीनों को अवैध खनन करते धर दबोचा। जिनका चालान काटकर उनसे दो लाख पच्चीस हजार रुपए जुर्माने के रूप में प्राप्त किए।

यह भी पढ़ेंः नादौनः नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा

लेकिन कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि उपरोक्त जुर्माना इन क्रेशर मालिकों की दो घंटे की मार है। यह जुर्माना इन बाहुबलियों के लिए नाम मात्र है। उनका कहना है अगर खनन माफियों का यही सिलसिला चलता रहा तो वो दिन दूर नही कि नगरोटा सूरियां का ज्वाली से नाता छूट जायेगा। क्योंकि गज खड्ड पर बने लोक निर्माण विभाग का पुल और दूसरा रेलवे के पुल को गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

क्योंकि पंजाब हिमाचल की बाउंड्री पर रेलवे का पुल भी अवैध खनन की भेंट चढ़ा था जिस कारण आज रेलवे से पंजाब हिमाचल का नाता टूट चुका है। इन पुलों के ऊपर की तरफ 40-50 मीटर की दूरी पर बहुत बड़े-बड़े गड्डे खनन माफियों द्वारा खोदे गए है जिनकी गहराई 40-50 फुट बताई जा रही है। उनका कहना है कि ऐसे खनन माफियों पर शिकंजा कसा जाए ताकि भविष्य में कोई नुकसान न हो।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।