नालागढ़ में अवैध माइनिंग पर शिकंजा…! एक पोकलेन व टिप्पर जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के रतयोड़ के पल्ली खड्ड में अवैध माइनिंग कर रहे एक पोकलेन व टिप्पर को जब्त किया है। एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने स्वयं रात को सूचना मिलते मौके पर जाकर अवैध खनन करते हुए दोनो वाहनों को पकड़ा है। जल्द ही पकड़े गए इन वाहनों  पर एनजीटी के नियम के तहत जुर्मना राशि वसूली जाएगी।
एसडीएम दिव्यांशु सिंगल को  सूचना मिली कि रतयोड़ के पल्ली खड्ड़ में पोकलेन मशीन से अवैध खनन हो रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम रात को मौके पर पहुंचे और पोकलेन मशीन व टिप्पर को जाकर पकड़ा। अवैध खनन करने वाले इन वाहन चालकों के पास किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं थी। जिस पर एसडीएम ने इन दोनों वाहनों को कब्जे ले लिया है।
एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि उन्हें किसी ने रात को फोन पर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही वह रतयोड़ के पल्ली खड्ड में गए और वहां पर पोपलेन व टिप्पर को मौके पर ही पकड़ा। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इन दानों वाहनों पर एनजीटी के नियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधकिारियों को आदेश किए है कि वह अवैध खनन को रोकने के लिए मौके पर जाकर एनजीटी के नियमों के तहत चालान करे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें