“स्वीप कार्यक्रम” के तहत मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व

विनय महाजन। नूरपुर

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) फतेहपुर अंकुश शर्मा ने जानकारी दी है कि विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को आज शनिवार को धनेटी चरूडियां, गारण, तलाड़ा तथा कुटलाहड़ में वोट का महत्व तथा मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई। गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 6 से 18 अक्तूबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मताधिकार का प्रयोग करने तथा ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया की समुचित जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाने के अतिरिक्त मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने के संकल्प की शपथ भी दिलाई जा रही है, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में अलग-अलग दिनों में लोगों को वोट के महत्व बारे स्थानीय बीएलओ द्वारा जानकारी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।