स्थापना दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सुरियां

पहली जून को डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां के द्वारा डीएवी ट्रस्ट का 135वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दिन महात्मा हंस राज के सहयोग से स्वामी दयानंद सरस्वती की याद में इस ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। आज डीएवी के भारत और भारत के बाहर 900 से ज्यादा स्कूल है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या एकता व शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने मिल कर 20 से अधिक प्रवासी मज़दूरों को राशन सामग्री वितरित की, जवकि विद्यार्थियों के लिए कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

इसमें कक्षा L.K.G से दूसरी कक्षा तक के बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका शीर्षक वैदिक परिधान था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कई तरह के ऋषि मुनि बन कर सभी का मन मोह लिया, जबकि कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने महात्मा हंस राज, स्वामी दयानंद सरस्वती आदि के पोस्टर बनाए, जबकि 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। यह सारी प्रतियोगिताएं online करवा कर इस दिन को यादगार बना दिया।

यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्री ने दी। इस प्रतियोगिता में शिवन्या, द्रव्य, पराही, आरव, आशी, आरुषि, अभ्युदिता, आद्विक, अनिष्का, अनमोल, अंशिता, अर्शप्रीत, आश्विक, अयांश, धृति, दक्ष, दीक्षांत, काव्यांशी, काव्या, मायरा, मोहनीश, नायरा, प्रभनूर कौर, प्रियांशी, राघव,
रतीश, रुद्राक्ष, साकेत, साईं प्रणव, इक्षित, अक्षिता, अन्विता, जन्नत, वान्या, श्रेयांश, आयन, विनायक, नाविक, आयुष, शनाया, अनन्या, आराध्या, श्रेयांशी, सूर्यांश, माणिक, अक्षित, अवनी, अमायरा, रिया, एलियाना, शगुन, अलीना, मानवी, परिधि, स्वास्तिका, कण्व, भाविका, इतिशा व भव्या आदि ने भाग लिया।