प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहयोग से एसएम आई हॉस्पिटल घुरकड़ी ने चलाया स्वच्छता अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहयोग से एसएम आई हॉस्पिटल घुरकड़ी के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एसएम आई हॉस्पिटल के एमडी संदीप महाजन ने कहा कि स्वच्छता एक पहल है, जिसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। वहीं, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन महान विभूतियों ने हमें आजाद भारत दिलवाया है और देश इनके इस योगदान को कभी भूल नहीं सकता। लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है।  भारत के सभी नागरिकों को उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगा।

वहीं, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अनूप वैद्य ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ एस.एम. आई हॉस्पिटल के स्टाफ सदस्यों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में शिक्षित किया।  वैद्य  के मार्गदर्शन में सभी ने स्वच्छ भारत-सुंदर भारत की शपथ ली।  इस अभियान के अंतर्गत एकत्रित किए गए कूड़े-कचरे को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका अधिकारियों को सौंप दिया गया।