हिमाचल में cm सुक्खू ने आम जनता को दिया झटका, 300 यूनिट फ्री के इंतजार के बीच बिजली हुई महंगी

In Himachal, CM Sukhu gave a shock to the general public, electricity became expensive while waiting for 300 units free
हिमाचल में cm सुक्खू ने आम जनता को दिया झटका, 300 यूनिट फ्री के इंतजार के बीच बिजली हुई महंगी

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
जहां सरकार बनने के बाद 300 यूनिट फ्री करने जा रही थी। कांग्रेस सरकार (Congress Government) वहीं 22 पैसे यूनिट बढ़ाकर लोगों की जेब पर अब सरकार ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। हिमाचल विद्युत विनियामक बोर्ड ने बिजली की दरों में 22 पैसे की बढ़ौतरी के बाद प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को जहां 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही थी।

इसके बाद के इस्तेमाल पर घरेलू उपभोक्ताओं को हर यूनिट पर अतिरिक्त 22 पैसे चुकाने होंगे बिजली की दरों में बढ़ौतरी के बाद अब डोमेस्टिक, कमर्शियल, एग्रीकल्चर, नॉन कमर्शियल, नॉन डोमेस्टिक, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज, लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज, इरिगेशन स्कीम्स के साथ-साथ ईवी चार्जिंग स्टेशंस में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन ताकि मिल सके वन रैंक पेंशन का लाभ

बिजली की दरों में बढ़ौतरी के चलते जहां प्रशासन ने 1 अप्रैल से नई दरें लागू कर दी है। वहीं बढ़ी हुई दरों को लेकर आम जनता में खासा रोष देखा जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि जहां पहले ही महंगाई की मार से आम जनमानस मुश्किल में है।

वहीं अब बिजली की दरें बढ़ने से गरीब लोगों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। लोगों का कहना है कि जब प्रदेश में चुनाव थे तब कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट फ्री करने की बात कही थी पर बिजली फ्री करने की बजाय 22 पैसे यूनिट बढ़ने से अब लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं क्योंकि जहां सरकार बनते ही प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया। वहीं अब आम जनता पर किसी ना किसी रूप में महंगाई का बोझ डाला जा रहा है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।