कांगड़ा जिले में दो दिन में 1,740 वोटरों ने किया घर से मतदान

डीसी ने मतदाताओं के घर जाकर खुद जांची व्यवस्था

In Kangra district, 1,740 voters voted from home in two days
कांगड़ा जिले में दो दिन में 1,740 वोटरों ने किया घर से मतदान
धर्मशाला: कांगड़ा जिले में मोबाइल पोलिंग टीमों ने बीते दो दिनों में 1,740 वोटरों से मतदान कराया है। इस मुहिम में पहली और दो नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,431 और 309 दिव्यांग वोटरों ने अब तक मतदान किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में अपने घर से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का विकल्प चुनने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिले में 122 मोबाइल पोलिंग टीमें गठित की गई हैं ।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा जिले में चुनावों से जुड़ी ज्यादातर शिकायतों का हुआ समाधान

ये टीमें मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मोबाइल टीम में सुरक्षा कर्मी सहित 5 कर्मचारी शामिल हैं।  इनमें 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।