पालमपुर नप ने पुस्तकालय भवन जनता को किया समर्पित

आदित्य सूद। पालमपुर

पालमपुर नगर परिषद ने गांधी ग्राउंड परिसर पर बने पुस्तकालय भवन को जनता को समर्पित कर दिया। बुधवार को पालमपुर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी चमनलाल व पालमपुर नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद की अगुवाई में यह भवन जनता को समर्पित किया। यहां आयोजित एक सादे कार्यक्रम दौरान पालमपुर  नगर परिषद ने शहर के कुछ  गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया था, जिसमें पालमपुर विधायक आशीष बुटेल के अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ रामकुमार शामिल रहे।

  • विधायक आशीष बुटेल व समाजसेवी डॉ. रामकुमार रहे मुख्यातिथि

पालमपुर नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद ने इस मौके पर कहा कि पालमपुर नगर परिषद ने वर्ष 2007 में एक  पुस्तकालय भवन का निर्माण करवाया था, लेकिन समय के मुताबिक पुस्तकालय भवन बढ़ाए जाने की मांग बढ़ी और पालमपुर नगर परिषद ने दूसरी मंजिल पर भी पुस्तकालय भवन निर्माण किए जाने की योजना तैयार की। राधा सूद ने शहर के समाजसेवी डॉ. रामकुमार  और डॉक्टर कपिला का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते कहा कि इन समाजसेवियों ने समय-समय पर शहर के विकास कार्य में अपना योगदान दिया है और करो ना काल दौरान भी इन लोगों का विशेष योगदान रहा है।

पालमपुर कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए जीवन ज्योति का कार्य करती है और इस दिशा में शहर के उन सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पालमपुर नगर परिषद को आश्वासन दिया है कि यदि जरूरत समझी जाती है तो वे यहां आने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करवाने के लिए कक्षाएं देने को भी तैयार हैं। कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने कहा कि करीब आठ लाख रुपए की लागत इस भवन में कुछ नई पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कर्नल घोघरा की तरफ से भी करीब 25000 की पुस्तकें यहां उपलब्ध करवा दी गई हैं।