दियोटसिद्ध मंदिर में मंहत ने शुरू की श्रद्धालुओं के लिए खाने की सुविधा

एस के शर्मा । हमीरपुर

प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में कोरोना गाइडलाइन के चलते श्रद्धालुओं के रहने व खाने की सुविधा मन्दिर न्यास द्वारा बंद किए जाने के बाद मंदिर के महंत राजिंद्र गिरी महाराज के आश्रम में पैक्ड फूड की सुविधा शुरू की गई है। मंदिर न्यास द्वारा कोरोना का हवाला देकर सरायों में रहने और लंगर में खाने की सुविधा बंद किए जाने के बाद श्रद्धालुओ को पेश आ रही समस्या को देखते हुए महंत निवास पर महंत 1008 राजिंद्र गिरी महाराज और उनके सेवादारों ने पिछले एक हफ्ते से यह सुविधा शुरू की है।
श्रद्धालुओं की खातिर महंत निवास पर फ्रूट, जूस, सैंडविच, समोसे समेत विभिन्न तरह के पैक्ड फूड वितरित किए जा रहे हैं। दियोटसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने महंत निवास पर यह सुविधा मिलने से अब राहत की सांस ली है। बताते चलें कि दियोटसिद्ध मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली लंगर सुविधा को कोरोना का हवाला देकर बंद कर दिया है। इससे यहां माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना कर करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को पेश आ रही दिक्कतों को देखते दिए मंदिर के महंत राजिंद्र गिरी महाराज पिछले कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की रहने खाने की सुविधा शुरू करने की मांग लगातार उठा रहे थे।  इसी वजह से मंदिर न्यास प्रशासन और मंदिर के महंत के बीच लगातार टकराव की स्थिति भी बनी हुई है।
इसी बीच बार-बार मांग उठाने के बाबजूद जब मंदिर न्यास प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुविधा को बहाल नहीं किया तो मंदिर के महंत राजिंद्र गिरी महाराज व उनके सेवादारों ने महंत निवास पर ही पैक्ड फूड की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी। अब दियोटसिद्ध आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना महंत निवास पर विभिन्न तरह की खाने की चीजों समेत फ्रूटऔर जूस भी वितरित किया जा रहा है, ताकि मंदिर में  लंगर सुबिधा न मिलने पर भूखे पेट  इधर उधर भटक रहें श्रद्धालुओं को राहत मिल सकें।  वहीं,  दियोटसिद्ध मंदिर के महंत राजिंद्र गिरी ने बताया कि बाबा बालक नाथ जी में आस्था रखने वाले भक्त यहां आकर करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन भक्तों को सुविधा देने के मामले में मंदिर ट्रस्ट प्रशासन ने कोरोना का हवाला देकर कई मूलभूत सुविधाओं से भी भक्तों को वंचित कर दिया है।