स्कूटी पर बैठे व्यक्ति का सीट बैल्ट का चालान

उज्जवल हिमाचल। ऊना

स्कूटी पर बैठे व्यक्ति का सीट बैल्ट का चालान, जी हां ऐसा ही मामला ऊना के गगरेट में आया है। गगरेट पुलिस की ओर काटा गया एक चालान कह रहा है कि स्कूटी पर सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इसलिए ये ऑफेंस है। गगरेट के युवक का पुलिस ने बाकायदा चालान काटा। इसमें चार ऑफेंस दर्शाए गए हैं। पहला बिना हेलमेट, दूसरा सीट बेल्ट, तीसरा खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना और चौथा पुलिस कर्मी की ओर से रोकने पर स्कूटी न रोकना।

बता दें कि युवक एक मेडिकल स्टोर में कार्य करता है और कोविड में वह रोजाना मेडिकल स्टोर आता है। कोविड काल में पुलिस लगातार चालान काट रही है और ऐसे-ऐसे कारण बताकर पुलिस चालान काट रही है, जिनका असलियत से कुछ लेना-देना नहीं है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि ये मोबाइल एप से काटा गया चालान है तो गलती से सीट बेल्ट का ऑप्शन क्लिक हो गया।