शादी में 20 से 21 हुए तो प्रधान लगवा देंगी कोविड ड्यूटी, इस पंचायत में कोविड नियमों की कड़ाई से पालना

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

गुम्मर पंचायत में नियमों की कड़ाई से पालना हो रही है जिसके चलते अब पंचायत में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है जो थे वो सभी ठीक हो गए हैं। इसी के चलते के गुम्मर प्रधान शिमला देवी ने लगातार सेनेटाइज अभियान छेड़ रखा है और घर घर सेनेटाइज करवाया जा रहा है और सभी गांव वालों से कोविड नियमों की पालना करवाई जा रही है। आज प्रधान ने वार्ड 2 चकवन कालीधार में अभियान छेड़ा और होम आइसोलेट व जो संक्रमित थे अब ठीक हैं उनके घरों को भी सेनेटाइज करवाया। उन्हें स्वयं घर घर जाकर दस्तक दी और हर ग्रामीण को अपना नंबर दिया और जरूरत पडऩे पर कॉल करने को कहा।

प्रधान शिमला देवी ने बताया कि उन्होंने लगातार सेनेटाइज अभियान छेड़ रखा है और होम आइसोलेट के घरों व जो संक्रमित थे अब नही है उनके घरों को भी छिडक़ाव से संक्रमण मुक्त किया। उन्होंने बताया सभी गांववासियों को दो टूक में बताया गया है पंचायत में शादी में केवल 20 लोग ही शामिल होने चाहिए अगर 21 हुए तो पुलिस कार्रवाई करे या न करे पंचायत स्वयं उनकी ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगवाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बजुर्ग व होम आइसोलेट लोग घरों से बाहर न निकले उन्हें अगर किसी भी चीज की आवश्यकता है तो कॉल करें उनको हर जरूरत का सामान घर ही मिलेगा। इसके अलावा मेहमाननवाजी न करें और किसी को भी घर पर न बुलाए अन्यथा पंचायत कार्र्रवाई करेगी और बाहरी लोगों की पंचायत में आने से पहले सूचना देनी होगी, उन सभी पर पैनी नजर रखी जाएगी।