इंडियन बैंक की हमीरपुर शाखा में एटीएम का किया गया उद्दघाटन

रवि ठाकुर। हमीरपुर

इंडियन बैंक जो कि पहले इलाहबाद बैंक के नाम से जाना जाता रहा है कि हमीरपुर शाखा में आज एटीएम का उद्दघाटन किया गया । ये शाखा 1978 से हमीरपुर में ग्राहकों को अपनी सेवाये दे रही है। इस अवसर पर शाखा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें 43 यूनिट खून एकत्रित किया गया। इस अवसर पर इंडियन बैंक के स्टाफ एवम ग्राहकों के इलावा कई बैंको और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियो ने भी भाग लिया।

शाखा प्रबंधक तमन्ना सोनी ने बताया कि एटीएम के लगने से ग्राहकों में हर्ष की लहर है। आज का दिन एटीएम के उद्दघाटन के लिए खासतौर पर चुना गया क्यूँकि 14 सितंबर को हिंदी दिवस के पावन दिवस और world फर्स्ट ऐड दिवस के रूप में भी मनाया जाता रहा है। इस शिविर को सभी चिकित्सको एवम मेडिकल स्टाफ को समर्पित किया गया जो दिन रात कोरोना के नाजुक दौर में आम जनता की सेवा में डटे रहे।


शाखा प्रबंधक तमन्ना सोनी के इलावा अन्य स्टॉफ में महावीर वर्मा, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार, बचना देवी, प्रेम लता, बन्नी कुमार और मेडिकल ऑफिसर डॉ दिशा ठाकुर ,हस्पताल के स्टाफ वरिष्ठ लैब टेक्निशन कमलेश शर्मा , स्टाफ़ नर्स विपिना ठाकुर , लैब टेक्निशन सोनिका , सपोर्टिंग स्टाफ नसीब और राजिंदर मौजूद थे ।