श्री चैतन्य महाप्रभु गौड़ीय मठ में धूमधाम से मनाया गया अष्टमी महोत्सव

एमसी शर्मा। नादौन

 

नादौन के दंगड़ी में स्थित श्री चैतन्य महाप्रभु गौड़ीय मठ में 14 सितंबर मंगलवार को श्री राधा अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान काफी संख्या में बाहरी क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे। जानकारी देते हुए मठ के प्रभारी भक्ति प्रसाद गिरी जी महाराज ने बताया कि इस विशेष आयोजन पर गुरु महाराज विशेष तौर पर मठ में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से भजन कीर्तन तथा राधा रानी की बाल लीलाओं का स्मरण हुआ, दोपहर 12 बजे श्री राधा रानी का महाभिषेक किया गया तथा छप्पन भोग व 36 व्यंजन आरती हुई। इसके बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण हुआ। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस विशेष दिवस पर अन्य आकर्षक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। मठ की ओर से समस्त संसार के कल्याण की मंगल कामना की गई और श्री राधा अष्टमी की बधाई दी गई।