टैक्स जमा न करवाने पर भाजपा विधायक के सात बैंक खाते सीज

तीन साल से जमा नहीं करवाए केंद्रीय कर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

टैक्स न भरने वाले नेताओं पर विभाग सख्त हो गया है। केंद्रीय आबकारी एवं कराधान विभाग ने हिमाचल के एक भाजपा विधायक के छह से सात बैंक खाते सीज कर दिए हैं। विधायक ने सेवा कर और अन्य केंद्रीय कर तीन साल से जमा नहीं करवाए हैं। विधायक पर पेनल्टी के साथ कर की राशि तीन करोड़ से ज्यादा हो सकती है। विभाग की ओर से पहले इन्हें समय- समय पर नोटिस जारी किए गए। इसके बावजूद कोई जवाब नहीं दिया गया। विभाग ने अंतिम नोटिस का जवाब न आने के बाद अब बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई की है।

पेनल्टी के साथ राशि तीन करोड़ से अधिक हो सकती है कर राशि

इन्हें उस समय तक सीज रखा जाएगा, जब तक विभाग को देय कर का भुगतान नहीं किया जाता है। विधायक मूल रूप से भवन निर्माण के काम से जुड़ा है। केंद्रीय आबकारी एवं कराधाग विभाग वित्तीय वर्ष के अंत में लंबे समय से टैक्स न देने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रोजाना कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद भी यदि कोई पैसा जमा नहीं करवाता है तो उनके बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के कई ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है। विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोग कर जमा करवाने के लिए पहुंच सकते हैं।