आयकरदाताओं को मिलते रहेंगे सस्ते आटा तथा चावल

सरकार ने सबसिडी फिर से की बहाल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आयकर दाताओं को पूर्व की भांति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा पूर्व में आयकरदाताओं के जो राशन कार्ड ब्लॉक कर दिये गये थे, उन्हें भी पुन: सुचारू कर दिया गया है।

अब आयकर दाता डिपूओं से मिलने वाले सस्ता आटा व चावल ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही दाल, तेल, नमक व चीनी के मूल्य निर्धारित हो जायेंगे, आयकरदाता परिवारों के लिए ये वस्तुएं भी डिपूओं में उपलब्ध होंगी।