चंबा में बेसहारा पशुओं का बढ़ना बना चिंता का विषय, दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे

सड़कों पर बेसहारा पालतू पशु इधर-उधर घूम रहे।

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा मुख्यालय व उसके आसपास के क्षेत्र में बेसहारा पशुओं का दिन प्रतिदिन बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है। इन बेसहारा पशुओं की वजह से जहां लोगों को चोट लगने का खतरा रहता है वहीं इन्हीं की वजह से यहां यातायात भी अवरुद् हो रहा है। चंबा मुख्यालय हो या फिर उसके साथ लगती सड़कें ऐसी कोई भी सड़क दिखाई नहीं देती है जहां पर यह बेसहारा पशु घूमते हुए नजर ना आए।
हालांकि नगर परिषद द्वारा शनि देव मंदिर वा उसकी दूसरी तरफ भगोत में बनाई गई गोशाला सदन तो जरूर है लेकिन इसके बाबजूद रोजाना कई दर्जनों के हिसाब से सड़कों पर इन बेसहारा पशुओं का दिखना चिंता का विषय बन गया है। आए दिन तेज गति से चल रहे वाहनों का यह बेशहारा पशु शिकार भी हो रहे हैं।

सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त हुई गाए जिसका इलाज कर रहे डॉक्टर वा अन्य स्थानीय लोग।

चंबा के स्थानीय लोगों को कहना है कि जहां भी देखा जाए तो कहीं न कहीं बेसहारा पशु घूमते दिख जाएंगे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन मवेशियों के कानों में लगे टैग से पता लगाया जाए कि यह जानवर किस व्यक्ति का है और कौन इनका मालिक है। जिससे इन लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः लद्दाख में शहीद हुए हवलदार विजय कुमार गौतम का शव पहुंचा उनके घर

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन बेसहारा पशुओं की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी एक दिन पहले एक अज्ञात वाहन ने एक बेसहारा पशु को टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा भी घटनास्थ्ल पर पहुंच गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बारे में सरकार को कोई न कोई योजना बनानी चाहिए ताकि इन बेसहारा पशुओं को बचाया जा सके।

लोगों को रोष इस बात का भी है कि जब तक गाय दूध देती है तब तक तो उसे अपने घर में रखते हैं लेकिन जब दूध देना बंद कर देती हो उसे बेसहारा सड़क पर छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पशु चिकित्सक ने बताया कि उन्हें पशु के घायल होने की सूचना मिली थी उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचा तो उसे इलाज भी दिया गया लेकिन खून इतना ज्यादा बह चुक चुका था कि उसका बच पाना मुश्किल हो गया और उसने दम तोड़ दिया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें