हिमाचलः उपरली कोठी में बेसहारा पशुओं की भरमार

Himachal: Lots of destitute animals in Upper Kothi
हिमाचलः उपरली कोठी में बेसहारा पशुओं की भरमार

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
विधानसभा नगरोटा बगवां के तहत आते गांव उपरली कोठी के पास जंगल में कोई गाड़ी वाले बेसहारा पशुओं को छोड़ कर चले गए हैं। जब इन गायों को गाड़ी से उतारते हैं तब इन गायों को धक्का दे दिया जाता है जिस कारण गाय पीछे गिर जाती है और उस गाय का पिछला हिस्सा टूट जाता है। एक महीने के अन्दर यह तीसरी घटना घट चुकी है। पहली घटना लिंक रोड हाच्छी चिक्क के पास घटी थी।

यहां पर गाय करीब 15-20 दिन पड़ी रही और कुछ दिन के बाद मर गई। गांव के कुछ समाज सेवी युवकों ने उस गाय को 15-20 दिन घास व पानी दिया लेकिन उसके बाद मर गई और उन्हीं युवकों ने उसे दफनाया। उसके एक सप्ताह के बाद एक और गाय इसी तरह सड़क के किनारे पड़ी मिली और उस गाय का भी पिछला हिस्सा टूटा हुआ था। उसे भी इसी तरह घास और पानी खिलाते रहे, लेकिन वह गाय एक सप्ताह के अन्दर ही मर गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने किए ज्वाला मां के दर्शन व नवरात्रों की तैयारियों का लिया जायजा

उस समय एसडीएम नगरोटा बगवां को इस घटना के बारे में अवगत करवाया था। तब एसडीएम ने उस गाय को दफनाने के लिए जेसीबी भिजवाई थी और उस गाय को दफनाया गया था। अब एक और गाय इसी तरह पड़ी मिली है। जिसका भी पिछला हिस्सा टूटा हुआ है।

यह गाय भी ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाएगी। इस गाय के कान में टोकन भी लगा हुआ है जिसका नं. 170010/453673 है। इस गाय के बारे में एसडीएम को भी अवगत करवाया गया है और टोकन के बारे में भी बता दिया है। गांववासियों ने इस बात का रोष व्यक्त किया है कि उपरली कोठी के आस-पास हाछी चिक्क, भरोबड़, लिंक रोड व अमर क्वाली में इन बेसहारा पशुओं को कौन छोड़ रहा है। पहले भी इसी तरह एक-दो बार बेसहारा पशुओं को यहां पर छोड़ा गया था। प्रशासन से इस ओर ध्यान देने के लिए गांववासियों ने गुहार लगाई है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।