हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने किए ज्वाला मां के दर्शन व नवरात्रों की तैयारियों का लिया जायजा

Himachal: DC Kangra visited Jwala Maa and reviewed the preparations for Navratras
हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने किए ज्वाला मां के दर्शन व नवरात्रों की तैयारियों का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी मन्दिर में आज डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने मंदिर के विकास कार्यों व सावन नवरात्रों की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी कांगड़ा ने माता ज्वाला के विधिवत रूप से दर्शन किए और मन्दिर न्यास द्वारा उन्हें माता की चुनरी व तस्वीर भी भेंट की गई।

डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिला कांगड़ा में मानसून से विभिन्न विभागों का लगभग 350 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा 200 करोड़ का नुकसान जल शक्ति विभाग ने रिपोर्ट किया है और 125 करोड़ का पीडब्ल्यूडी विभाग का नुकसान हुआ है और अन्य विभाग एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर, प्राइवेट हाउस व अन्य को मिलाकर कुल 350 करोड़ का नुकसान का आकलन हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पीएनबी की ओर बेरोजगार युवतियों को जूट बैग और खिलौने बनाने का दिया प्रशिक्षण


जिला कांगड़ा में कोई भी ऐसी कोई बड़ी त्रासदी या कोई बड़ी घटना मानसून सीजन में घटित नहीं हुई है, जिससे जानमाल का व्यापक नुकसान हुआ हो, परंतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है अगर कोई भी बड़ी घटना या त्रासदी घटित होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है, फिलहाल मानसून सीजन का आधा सत्र गुजर चुका है और अभी तक कोई बड़ी घटना देखने को नहीं मिली है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।