देश मे बढ़ाई जाए मनरेगा के दिनों की अवधि

मनीष ठाकुर। कुल्लू

देश में अनलॉक के पहले चरण के चलते जहां कई चीजों में रियायत मिली हुई है वही करो ना के संक्रमण के चलते अब कई राज्यों में मजदूरों ने अपने घरों की भी वापसी की है ऐसे में मजदूरों के घर वापस लौटने के चलते कई राज्यों में बेरोजगारी की दर में भी वृद्धि हुई है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को मनरेगा के कार्यों की अवधि को बढ़ाया आना चाहिए ताकि अपने घरों की ओर वापस लौटे मजदूरों को अपने घर पर ही काम मिल सके। सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मनरेगा के दिन को बढ़ाने की बात केंद्र सरकार से कही है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने कोई रुख नहीं अपनाया है।

सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि जब कांग्रेस के द्वारा मनरेगा को धरातल पर उतारा गया था तो भाजपा सरकार ने इस योजना को लेकर कई तरह की बातें कही थी। लेकिन आज उन्हें भी यही योजना धरातल पर कार्य करने वाली नजर आ रही है। सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वे जल्द से जल्द इस योजना के कार्य दिन की अवधि को बढ़ाए ताकि गरीब मजदूर अपने घर पर ही काम कर अपने परिवार को पाल सकें। गौर रहे कि पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कोरोना के दौर में बेहतरीन तरीके से कार्य न कर पाने पर प्रदेश सरकार को भी जमकर कोसा। ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कोरोनावायरस के चलते सरकार की नाकामी के चलए प्रदेश के हजारों लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है