मेडिकल बिल जमा करवाने के लिए बढ़ी समय अवधि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ईसीएचएस कार्डधारकों के मेडिकल बिलों को जमा करवाने की अवधि को बढ़ा दिया है। अब गंभीर बीमारी से ग्रस्त कोई भी पूर्व सैनिक या उनका आश्रित 31 जुलाई तक दवाइयां खरीदकर ईसीएचएस अस्पताल में अपने मेडिकल बिल जमा करवा सकते हैं।आप को बता दें कि पहले यह सुविधा केवल 28 फरवरी तक ही उपलब्ध थी। अब समय अवधि बढ़ाने से प्रदेश के हजारों पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

हमीरपुर में 40 हजार के करीब ईसीएचएस कार्डधारक हैं। प्रदेश में ईसीएचएस अस्पतालों की संख्या एक दर्जन से अधिक है। जहां पर हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और उनके आश्रित स्वास्थ्य सुविधा हासिल कर रहे हैं। कोरोना काल में ईसीएचएस अस्पताल से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ताकि, मरीज घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकें। ईसीएसएच अस्पताल हमीरपुर के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद कटोच ने कहा कि कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त ईसीएचएस कार्डधारक 31 जुलाई तक चिकित्सकों की ओर से लिखी दवाइयां खरीद सकता है और मेडिकल बिल जमा करवा सकता है।