जीएस बाली बोले- सरकार स्पष्ट करे अभी तक कितने लोगों को वैक्सीन लगी और आगे की क्या है तैयारी, सीएम के हेलीकॉप्टर पर भी उठाए सवाल

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने कोरोना प्रबंधों को लेकर जयराम सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांगड़ा में प्रेसवार्ता को संबोंधित करते हुए बाली ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि अभी तक कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और सरकार के पास कितना स्ट्राक है। फस्र्ट फेज में अभी तक कितने लोगों को वैक्सीन लगी है और दूसरे फेज में कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

इस बारे में स्पष्ट करे ताकि लोगों में पैनिक क्रेट न हों और बारी-बारी से लोग वैक्सीन लगा सकें। जीएस बाली ने जयराम सरकार के हेलीकॉप्टर पर भी सवाल उठाते कहा कि सीएम हेलीकॉप्टर पर घूमकर लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं जबकि उन्हें यह पैसा कोरोना दवाइयों और वैक्सीन पर लगाना चाहिए। वहीं, उन्होंने कुछ सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कोरोना के इस दौर में कर्मचारियों के साथ यह व्यवहार नहीं किया जा रहा। उन्होंने सरकार को नसीहत देते कहा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिसमें लोगों में पैनिक क्रेट न हो और सुविधाएं मिले। उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, पहले वह जमीनी हकीकत जान लें। उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में हिमाचल से पढ़कर गए डॉक्टर देश को आइना दिखा रह हैं।

पूरी प्रेस वार्ता सुनने के लिए लिंक पर जाएं https://fb.watch/5a1pYfGH3J/

बने रहिए खबर पर, जल्द अपडेट की जाएगी।