कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका, हर रोज लिए जाएंगे 4 हजार सैंपल

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब हर रोज चार हजार लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल का कहना है कि कुछ दिनों से लगातार मामले बढऩे लगे हैं जिसको देखते हुए सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी।

  • स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, मंत्रिमंडल की बैठक मेंं लिया जा सकता है फैसला

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में जहां प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मामलों के बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की जाएगी तो वहीं कोरोना संक्रमण के टेस्टों को बढ़ाने को लेकर भी कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। मंत्री ने यह भी कहा कि हालांकि जिस तरह से प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है, उसके चलते संक्रमण अधिक फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी कम हुए हैं।

सरकार के जागरूकता अभियानों से मिली सफलता

स्वास्थ्य मंत्री राजीव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस तरह से लॉकडाउन तथा अनलॉक के चलते पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू किए तथा प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बरती जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में जहां प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मामलों के बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की जाएगी तो वही कोरोना संक्रमण के टेस्टों को बढ़ाने को लेकर भी कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के लिए जहां नवंबर के अंत तक का समय तय किया गया है। इन अस्पतालों को बनाने के लिए साढ़े 8 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जो कि एसटीआरएस द्वारा दी जाएगी।