सरकार की अनदेखी से बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों में फैला आक्रोश

कहा, आने वाले पंचायत चुनावों में परिवार सहित करेंगे बहिष्कार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संदीप की अध्यक्षता में रविवार को शारीरिक शिक्षकों की ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा मीटिंग हुई संदीप ने कहा कि सरकार हमें पिछले 3 वर्षाें से ठग रही है। वैसे तो हर सरकार ने शारीरिक शिक्षकों को हर बार ठगा है, उनके पदों को नाममात्र ही भरा है, पर इस सरकार ने अभी तक एक भी पद नहीं भरा है, वैसे तो सभी सरकारों ने हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है, जब भी हम सरकार से मिलने जाते हैं, तो वह हमें आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं।

दूसरी तरफ शास्त्री हिंदी टीजीटी वालों को घर बैठे ही 3 वर्ष में चार पांच बार पोस्ट को निकाल कर उन्हें लड्डू खिलाया जा रहा है। संदीप भाई ने सरकार से सीधा सवाल किया कि शारीरिक शिक्षकों और ड्राइंग मास्टर के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है, वे मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से कई बार शिमला मंडी कांगड़ा में मिल चुके हैं, मगर उनको आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। हम मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहते हैं कि 7 अक्तूबर, 2018 को जब आपने शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की घोषणा की थी, तो आज दिन तक आप की घोषणा पूरी क्यों नहीं हो सकी।

हम मुख्यमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि भारत की संस्कृति बहुत प्राचीन है और भारतवर्ष के राजाओं ने जनता को आज तक जो वचन दिया, उसको जरूर पूरा किया। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस वक्त आप ही हमारे राजा है और जो वादा आपने 7 अक्तूबर, 2018 में किया था, उसे निभाने का टाइम निकलता जा रहा है। आप अपने फैसले का खुद ही निवारण करें। क्योंकि बेरोजगार शारीरिक शिक्षक और ड्राइंग मास्टर की आयु 45 के पार होने को है और कईयों की हो चुकी है, अब देर न कि जाएं, नहीं तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आप के कार्यकाल में निराश ही रह जाएंगे।

अतः हम चाहते हैं कि आप के कार्यकाल को शारीरिक शिक्षक निराशाजनक कार्यकाल देखकर याद न रखें। आप अपने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव और अफसरों को आदेश दें कि शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने का विज्ञापन कमीशन और बैच के जरिए निकाला जाए सर एक बात और हमने आज से 6 वर्ष पहले बैकलॉग का केस जीता था, उसका भी आज तक एक भी पद नहीं भरा गया, तो आप देख लो आप बैकलॉग के पदों को भरने की जल्द से जल्द कृपा करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप गई। उपाध्यक्ष अनिल धीमान, सुनील, संजीव, अरुण, नरेश, राजपाल, विशाल पितांबर, राकेश, अशोक, मनोज, सचिन मन्हास, विपिन राणा, अरुण कुमार व दिलबाग पटियाल आदि सदस्यों ने मीटिंग में भाग लिया और साथ ही हम सरकार को यह भी चेतावनी देना चाहते हैं कि आने वाले पंचायत चुनावों में हम सभी मिलकर अपने परिवार सहित चुनावों का बहिष्कार करेंगे। अगर हमारी बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की पोस्टों को जल्द से जल्द ना भरा गया, तो फिर भी यदि सरकार इसके प्रति कोई कदम नहीं उठाती है, तो हम बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।