गर्भवती महिला से अभद्रता, जिंदा जलााने का प्रयास

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली/सोनीपत

कुंडली थाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि एक युवक-युवती को जली हालत में दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्वचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। तब तक युवती को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। पुलिस सफदरजंग अस्पताल पहुंची। वहां पर 95 फीसद जली हालत में 20 वर्षीय युवती प्रगति मिली। उत्तर प्रदेश के जिला शामली की युवती पर रात को सोते समय उसके प्रेमी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वह सोनीपत के कुंडली में दो साल से प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी।

यह भी पढ़ें : सात मकान जमींदोज, मलबे में दबे सात लोग, दो बच्चों के शव बरामद

गर्भवती होने पर उसने चार महीने पहले प्रेमी से प्रेम विवाह किया था। आग लगने पर युवती ने अपने प्रेमी को मौके पर ही पकड़ लिया, जिससे वह भी 30 फीसद जल गया। 95 फीसद झुलसी युवती को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह भी बताया गया कि रविवार रात में ही युवती को गर्भपात हो गया। दरअसल, उसको आठ महीने का लड़का पैदा हुआ, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने युवती के बयान पर उसके प्रेमी और प्रेमी की मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रगति ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव ऊण की रहने वाली है। वह दो साल से सोनीपत जिले के कुंडली के राहुल के साथ लिव इन में रह रही थी। पिछले दिनों वह गर्भवती हो गई। वह आठ माह की गर्भवती है। पिछले कुछ समय से राहुल और उसकी मां परेशान करते थे। वह बच्चा पैदा नहीं होने देना चाहते थे। वह लगातार अर्बासन कराने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन प्रगति नहीं मानी। शनिवार रात को करीब एक बजे राहुल ने सोती हुई प्रगति पर पेट्रोल छिड़का और उसको आग लगा दी। प्रगति ने जागते ही राहुल को जकड़ लिया। जिसके वह भी करीब 30 फीसद
जल गया।

पुलिस ने प्रगति बयान पर उसके प्रेमी राहुल और राहुल की मांग के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कुंडली थाना पुलिस ने दिल्ली के जिला साउथ के रेवेन्यू विभाग के मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन तब तक प्रगति की हालत खराब हो गई। फिलहाल चिकित्सकों ने उसको अनफिट करार दिया है। राहुल और उसकी मां किसी हाल में बच्चे को पैदा नहीं हाेने देना चाहते थे।

प्रगति की मां कुसुम ने बताया कि रात में सफदरजंग अस्पताल में प्रगति को गर्भपात हो गया। उसने आठ महीने के लड़के को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। रवि कुमार (एसएचओ, थाना कुंडली) का कहना है कि युवती के बयान पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नवजात की मौत की जानकारी के लिए पुलिस को अस्पताल भेजा गया है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका प्रेमी खतरे से बाहर है। पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जा सकें।