ऑनलाइन हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

संस्कृत संस्कार केंद्र सुंदरनगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें हमीरपुर, सोलन और मंडी के बच्चों ने लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। हिमाचल की कोऑर्डिनेटर इना चौहान व संस्कार के केंद्र के अध्यापक नर्मदा, सुनील, चेतना कपूर रुचि व रुचिका गुप्ता भी उपस्थित रही।

सत्र के दौरान बच्चों ने देशभक्ति के गाने गाए, देशभक्ति के गानों पर नृत्य भी किया और अलग-अलग तरह के खेल भी खेले। राष्ट्रगान के साथ सत्र का समापन किया गया। संस्कार केंद्र अध्यापिका रुचि हिमाचल के विभिन्न संस्कार केंद्रों द्वारा बच्चों के ऑनलाइन सत्र लिए जा रहे हैं जिनमें उन्हें योगाभ्यास के साथ-साथ बहुत प्रेरणादायक कहानियां दादी मां के नुस्खे आश्चर्य श्लोक दोहे आदि सिखाए जाते हैं।