संस्कार एवं परामर्श केंद्र ने पौधारोपण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

संस्कार एवं परामर्श केंद्र के सौजन्य से 15 अगस्त के उपलक्ष पर महामाया मंदिर परिसर में सौंदर्य करण हेतु अनेक प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि के रूप में विनोद कपूर डायरेक्टर जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर व विशेषातिथि के रूप में विक्रांत जगा तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर ने शिरकत की। संस्कार एवं परामर्श केंद्र के द्वारा दूसरे चरण में 150 पौधों का रोपण किया गया इस आयोजन में देहरी के निवासियों द्वारा पूर्ण सहयोग कर पौधों का रोपण किया। संस्कार एवं परामर्श केंद्र के संचालक आचार्य रोशन ने कहा कि दूसरे चरण में लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया।

पहले व दूसरे चरण में लगभग तीन सौ पौधे रोपित किए गए। तीसरे चरण में करीव 200 पौधों का रोपण किया जाएगा। संस्कार एवं परामर्श केंद्र की ओर से इस वर्ष 500 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। आचार्य रोशन ने यह जानकारी भी दी कि पिछले कल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एसडीम कार्यालय में एक नशा मुक्ति अभियान के ऊपर एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में विक्रांत जगा ने संबोधित करके कहा की नशा मुक्ति अभियान के लिए एनजीओ की भी अहम भूमिका रहेगी, जिसके लिए संस्कार एवं परामर्श केंद्र नशा मुक्ति अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

इसका शुभारंभ संस्कार एवं परामर्श केंद्र ने 15 अगस्त के उपलक्ष्य महामाया मंदिर परिसर में पौधारोपण करने आए लोगों को जागरूकता के साथ आरंभ किया। आचार्य रोशन ने कहा कि इस महायज्ञ में सिहारल निवासी बालक राम शर्मा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रवि कपूर ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण किया।

इस पौधारोपण में विशेष रूप से पारिजात, जूनिपर गोल्डन, हिविस्क्स, मालती, मोतिया, गार्डेनिया, फाइकस, गोल्डन थूजा आमला, हारशृंगार, देवदार आदि कई प्रकार के पौधों का रोपण किया। पौधारोपण के कार्यक्रम में विशेष रूप से कुलदीप ठाकुर सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी उद्यान के विशेष मार्गदर्शनानुसार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से सीता भारद्वाज, कांता शर्मा सहित महिला मंडल देहरी के सदस्य, मंजुला वर्मा, सुकेत व्यापार मंडल बाबू पंसारी सहित अन्य सदस्य, श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कमेटी से ललित शर्मा, दिलाराम ठाकुर छवीन शर्मा सहित अन्य सदस्य, सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉक्टर अभिषेक सोनी, रमेश शर्मा, रोहताश वर्मा, डीएस कपूर, एसपी पूरी, अनुज अजय, टिंगु, श्रवण आदि अनेक लोगों ने पौधा रोपण किया।