स्कूलों में आ रही समस्याओं पर किया मंथन

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए शिक्षा बचाओ अभियान की कड़ी में हिमाचल प्रदेश में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य्म से निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, थॉमस और सभी प्रदेश युवा के इंडिपेंडेंस स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा स्कूलों में आ रही समस्यों पर गहन मंथन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान 29 जुलाई को शुरू किया गया था, जिसमें शिक्षाविद गुरु चरण दास, दीपक मंडोत, जीमेजर जनरल, दिलबाग सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति में इसकी शुरुआत की गई थी। सर्वप्रथम इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह मांग करते हैं कि इस कोविड-19 की महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए स्कूल के प्रबंधक अध्यापक व अभिवावक को राहत देते हुए सरकार हमें डी, वी, डी (डायरेक्ट बोचर ट्रांसपोर्ट) के माध्यम से बजट उपलब्ध करवाएं, ताकि अभिभावक को राहत मिले और हिंदुस्तान के हर बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र में राइट ऑफ एजुकेशन में जैसे फ्री और अनिवार्य एजुकेशन की बात है। उसी के तहत अपना स्कूल चुनने का भी अधिकार दिया जाए।

शिक्षा बचाओ अभियान के इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के अंदर यह फैसला लिया गया है कि इस अभियान को 51 दिन तक चलाएंगे। जिस का समापन 17 तारीख को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के ऊपर समापन करेंगे और यह अभियान पूरे प्रदेशों में चलेगा। जिसमें सभी अध्यापक, अभिभावक व स्कूल के प्रबंधक इस अभियान में जुड़ेंगे। जिसमें हमने यह फैसला लिया है कि हम 5 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाएंगे और उसके बाद पूरे भारतवर्ष के स्कूल जो है वह 12 सितंबर को इसी कार्यक्रम के अंदर 2 या 3 दिन के लिए बंद रहेंगे। इसी कड़ी में हम सरकार से यह भी मांग करेंगे की जो हमारी स्कूल बसे पिछले 4 महीनों से खड़ी हैं उनके टैक्स व बैंक की जो किस्तें माफ की जाए।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा हैं ताकि हमारी इन सभी बातों को नरेंद्र मोदी ध्यान में रखकर इसका जल्दी से जल्दी समाधान करें। इस मौके पर वासु सोनी, सुधांशु शर्मा, अरविंद डोगरा, पंकज लाखनपाल, अनूप मेहता, राजीव शर्मा, विशाल महाजन, नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, डॉ. छावनी कश्यप, संजय शर्मा, रट हर शर्मा, नवदीप भंडारी, किशोर महिंदर, किशोर महंत अवस्थी, नीलम श्रोतरी, उपस्थित रहे।