स्कूल में बच्चों के पहुंचने पर दंग रह गए अध्यापक

एस के शर्मा । हमीरपुर

 

राजकीय माध्यमिक पाठशाला घंगोट में ऑनलाइन पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का मैसेज समझ न आने पर कुछ बच्चे स्कूल पहुंच गए। बच्चों को स्कूल परिसर में देख अध्यापक दंग रह गए। प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्कूल आने का कारण पूछा तो उन्होंने माता-पिता के फोन नंबर पर आए मैसेज का हवाला दिया। दरअसल, जिला हमीरपुर के तमाम स्कूलों में आजकल ईपीटीएम (इलेक्ट्रोनिक पेरेंट्स टीचर मीटिंग) की मुहिम चली हुई है। यह 7 अगस्त तक चलेगी। इसके तहत अध्यापक बच्चों के अभिभावकों को फोन कर रहे हैं और राय ली जा रही है कि स्कूल खुलने चाहिए या नहीं। सरकार के दिशा-निर्देशों के चलते सभी स्कूलों के अध्यापक इस काम में लगे हुए हैं।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

तमाम जानकारी जुटाने के बाद स्कूलों के अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से ही आगे उच्च अधिकारियों को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं, अभिभावकों को ऑनलाइन पेरेंट्स फीडबैक फॉर्म भी उपलब्ध करवाया गया, जिसमें अभिभावकों को अपनी राय लिखकर ऑनलाइन ही स्कूल के अध्यापकों को भेजना है। आज भी ईपीटीएम का आयोजन चल रहा था। जिसमें स्कूल के अध्यापकों ने अभिभावकों को फोन कर राय लेनी थी कि स्कूल खुलने चाहिए या नहीं। स्कूल के ही एक टीजीटी ने बच्चों के अभिभावकों को फोन पर मैसेज किए थे। बताया जा रहा है कि मैसेज समझ न आने के चलते कुछ छठी और सातवीं क्लास के बच्चे स्कूल ही पहुंच गए।

प्रधानाचार्य दिलेर सिंह पठानिया ने कहा कि बच्चे मैसेज को गलत समझ कर स्कूल पहुंच गए। उन्हें तुरंत लौटा दिया। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक सभी स्कूलों में यह मुहिम चली हुई है।