एनआईटी में गरीब बेटियों को प्रवेश के लिए 20 फीसदी कोटा

एस के शर्मा । हमीरपुर 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर में सुपर न्यूमेरिक कोटा (एसएनक्यू) तीन फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को इस कोटे में इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में दाखिला मिलेगा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में एनआईटी हमीरपुर में यह कोटा 17 फीसदी, जबकि उससे पूर्व 14 फीसदी रहा है। इस बार आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के लिए 20 सीटें आरक्षित रखी जाएंगी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

एनआईटी हमीरपुर में बीटेक और बी-आर्किटेक्चर की कुल 944 सीटें हैं। जिनमें 20 फीसदी सीटें एसएनक्यू के अंतर्गत आरक्षित रहेंगी। इस संस्थान में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैटीरियल साइंस इंजीनियरिंग के अलावा मेथेमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्युटिंग, केमिस्ट्री, फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस, ह्यमेनिटी एंड सोशल साइंस, बी-आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है। इस बार कोविड-19 के कारण संस्थान में दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

 

सभी सीटें जेईई मेन और एडवांस की मेरिट के आधार पर भरी जाती हैं। हर साल जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में सभी एनआईटी, आईआईटी और ट्रिपल आईटी में कक्षाएं शुरू हो जाती थीं। जनवरी माह और अप्रैल माह साल में दो बार जेईई मेन की परीक्षा होती है। लेकिन इस बार अप्रैल माह में प्रस्तावित जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा नहीं हो पाई। एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार प्रोफेसर योगेश गुप्ता ने कहा कि मंत्रालय ने सितंबर माह में जेईई परीक्षा की घोषणा की है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एनआईटी में दाखिले होंगे