इस ओपनर बल्लेबाज काे पूर्व कप्तान ने क्या कहा, जानें

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और उन्हें अपना विकेट लगभग हर पारी में एक ही गलती करके गंवाया। अब तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। हो सकता है मयंक को भी प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले और उनकी जगह रोहित को टीम में शामिल किया जाए।

मयंक का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में क्यों नहीं चल पा रहा है और इसके पीछे क्या कारण है। इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया। गावस्कर ने मयंक अग्रवाल के स्टांस को लेकर बात की और कहा कि उनका नया स्टांस उन्हें बैकफुट पर काफी कम विकल्प दे रहा है। अंदर की मूवमेंट को कवर करने में ये बाएं हाथ के तेज गेदंबाज के खिलाफ उनकी मदद कर सकता है। वहीं, गावस्कर ने कहा कि उनके पैरों के बीच में जो बड़ा गैप है, उसकी वजह से वो लगातार फेल हो रहे हैं। गावस्कर ने मयंक को सलाह दी है कि वो अपने स्टांस को ओपन करें और इसकी वजह से वो अपने अंदर वाली मूवमेंट को कवर कर पाएंगे। इसके अलावा दीपदास गुप्ता ने भी मयंक को अपने स्टांस में बदलाव करने की सलाह दी। दीप ने कहा कि ऐसा मेरे साथ भी हुआ था और वो इस पर काम करके इसे सही कर सकते हैं।

अगर वो अपनी कलाईयों को करीब लाते हैं, तो वो गेंद तक तेज से पहुंच सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में मयंक ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 17,9,0 और 5 रन की पारी खेली थी। हालांकि मयंक एक शानदार बल्लेबाज हैं और वो जल्द ही अपनी कमियों पर काबू पाकर वापसी करने की क्षमता भी
रखते हैं।