इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट थोड़ी देर

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट IMC 2020 यानि इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 आज यानि 8 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये इवेंट आज से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिनों के इस इवेंट में तकनीक और मोबाइल जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की जाएगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस पहली बार वर्चुअली आयोजित किया जाएगा और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। यहां हम आपको इस इवेंट से जुड़ा लाइव अपडेट देंगे। 10.49 इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को यह चौथा संस्करण है और इस कार्यक्रम में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे। 10.23 इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य विदेशी व स्थानीय निवेश को गति देना, दूरसंचार तथा उभरते प्रौद्योगिकी सेक्टर के क्षेत्र में शोध और विकास को प्रोत्साहित करना है।

इवेंट आज सुबह 10.45 बजे शुरू होगा और इसमें तकनीक जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की जाएगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा।