भारत-श्रीलंका टी-20 मैच: 19 सेक्टरों में बांटा धर्मशाला शहर, ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर

अंकित वालिया। धर्मशाला

भारत-श्रीलंका टी-20 मैच को लेकर जहां तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं, तो वहीं पुलिस ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। मैचों के दौरान लगभग 1 हजार से ज्यादा पुलिस जवान 19 सेक्टरों में विभाजित धर्मशाला शहर और मैदान और खिलाड़ियों की सुरक्षा के जिमा संभालेंगे। वहीं, ड्रोन के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसको लेकर पुलिस विभाग ने बैठक भी कर ली है।

एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि 26 ओर 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर डीआईजी नॉर्थ रेंज के साथ बैठक भी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान 1 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था की देख रेख करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तरफ इन मैचों में भी पार्किंग स्थल वही रहेंगे और जिस गेट से दर्शकों का प्रवेश होता जाता है, उनमे कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दाढ़ी, पुलिस मैदान, डीआईजी आफिस और अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास की तमाम सड़कों को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला शहर को 19 सेक्टर में पुलिस जवानों की ड्यूटी के लिए बांटा गया हैं।

उन्होंने कहा कि 17 पुलिस ऑफिसर और जिला के पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ 1 हजार से ज्यादा पुलिस जवान ड्यूटी देंगे। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि वे समय पर प्रवेश करें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे और जो पुलिसकर्मी खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात होंगे, उनका आरटीपीसर टेस्ट भी करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस 24 तारीख से ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी।