काेराेना वायरस की चपेट से निकलती भारतीय अर्थव्यवस्था

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी के चलते दुनिया की कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एक बार लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है। दूसरी ओर, भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के असर की चपेट से निकलती नजर आ रही है। एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है। दरअसल, आईएचएस मार्केट द्वारा संकलित निक्की मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक) अक्तूबर में 58.9 पर रहा, जो इस वर्ष सितंबर में 56.8 पर रहा था।

इस तरह अक्तूबर, 2020 में भारत की मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मई, 2010 के बाद विनिर्माण गतिविधियों में सबसे तेज वृद्धि को दिखाती है। इस प्रकार विनिर्माण गतिविधियों में लगातार तीसरे महीने वृद्धि देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक मांग और उत्पादन में भारी तेजी से विनिर्माण गतिविधियों में यह उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। हालांकि, इसके बावजूद रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं मिल रही है। क्योंकि कंपनियों ने छंटनी जारी रखा है।