भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ज़िला कांगड़ा की बैठक हुई संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगडा ईकाई की बैठक नगरोटा बगवां में सन्पन्न हुई। जिसमें नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण मेहरा मुख्यातिथि के रूप में और महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनरों की मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सरकार के पास कर्मचारियों एव पूर्व कर्मचारियों के देय भत्ते और अन्य भुगतान जोकि समस्त कर्मचारियों को नहीं मिल पाए हैं उन्होंने भारी रोष व्यक्त किया गया। डीए 12 प्रतिशत जो प्रदेश में सभी कर्मचारियों को कम मिल रहा है, 2016 से दिसंबर 2021 के मध्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेबच्युचटि, कम्युटेशन, तथा संशोधित वेतन भूगतान, चिकित्सा सम्वन्धी रिइम्वरसमेन्ट भुगतान इत्यादि सभी मांगो के लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया और निर्णय लिया गया कि आगामी चुनावों में राष्ट्रहित में काम करने वाली सरकार का समर्थन किया जाएगा।

बैठक में 80 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ट कर्मचारियों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें रसीला राम HRTC, सुरेन्द्र चौधरी शिक्षा विभाग, रघुनाथ शर्मा शिक्षा विभाग RM(HRTC), मेहर चन्द्र HRTC, देव राज HRTC, ओम प्रकाश खोसला शिक्षा विभाग, पी एल मल्होत्रा SDO बिजली बोर्ड, बैठक में सुभाष पठानिया राज्य अतिरिक्त महासचिव, किशोरी लाल कोषाध्यक्ष राज्य, बलराम पुरी मुख्य सलाहकार (हि.प्र.), हिमाद्री सोनी जिला महिला विंग अध्यक्षा, मदन लाल जिला अध्यक्ष, सुधीर पठानिया और तृप्त राज शर्मा महा सचिव, अमर सिंह, स्वर्णा वालिया, शशि वस्सी आर के धीमान, वेद व्यास, एन. डी. चौधरी इत्यादि विभिन्न विभागों के लगभग 300 सेवानिवृत कर्मचारियों ने भाग लिया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...