इंद्रू नाग छिंज मेला 27 मार्च से शुरू

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

खनियारा का ऐतिहासिक इंद्रू नाग छिंज मेले का आयोजन 27 मार्च से किया जा रहा है। 27 मार्च से लेकर 30 मार्च तक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाले दुकानदारों को पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से अपना प्लाट बुक करवाना होगा।दो साल के बाद हो रहे मेले को लेकर स्थानीय लोगों व मेले में आने वाले दुकानदारों में ज्यादा क्रेज है। मेले के सफल आयोजन के लिए उपकमेटियों का गठन कर लिया गया है।

मेला कमेटी की बैठक कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि मेला पूर्व की भांति धूमधाम से आयोजित होगा। 27 मार्च को मंदिर में हवन यज्ञ व पूजा अर्चना होगी। 28 मार्च को छोटी छिंज व मेला होगा तथा 29 मार्च को बड़ी छिंज व माली का आयोजन होगा, जबकि 30 मार्च को खेलें व मेला होगा। उन्होंने बताया कि बिजली व पानी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा।