ओद्याैगिक क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे उद्योग मंत्री

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

विधानसभा क्षेत्र इंदाैरा के कन्दरोड़ी में 58 करोड़ की लागत से बन रहे ओद्याैगिक क्षेत्र का आज उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने दौरा किया, जिसमें उन्होंने चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया व इन कार्यों को ओर गति देने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं, आला अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी कि जिन भवनों की जरूरत नहीं है, उनका निर्माण न किया जाए।

उन्होंने इस मौके पर बद्दी व नालागढ़ के ओद्याैगिक क्षेत्रों का हवाला देते हुए कहा कि वहां पर भी कई ऐसे भवन है, जिनका उपयोग नहीं हो रहा जैसे महिला होस्टल आदि तो इनका निर्माण ही न किया जाए। इसके अलावा उन्होंने बन रहे भवनों पावर ग्रिड आदि का भी माैके पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं, इस मौके पर अधिकारियों को ओद्याैगिक क्षेत्र के साथ जितनी भी पंचायतें लगती हैं।

उनसे अनुमति लेने को कहा कि ताकि क्षेत्र को आने वाली सड़क को चौड़ा किया जा सके। वहीं, इस मौके पर अधिसंशि अभियंता ओद्याैगिक क्षेत्र कतना ने बताया कि यहां कुल 120 प्लाट है, जिनमें से 42 बिक चुके हैं। 10 उद्योग लग चुके हैं, इस मौके पर विधायिका इंदाैरा रीता धीमान विधायक गगरेट राजेश ठाकुर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति आदि सहित सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे।