27 पात्र परिवारों को उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बांटे 7 लाख

कमल। डाडासीबा

जरूरतमंदों को पंचायत स्तर पर मदद पहुंचाने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लग के गांव गुराला, स्वानता तथा लग में 10 परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष तथा विधायक ऐच्छिक निधि से 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। विक्रम ठाकुर ने गांव लग में उषा देवी को 20 हजार, सुनीता देवी को 20 हजार, बलबीर सिंह को 25 हजार, रणजीत सिंह को 10 हजार जबकि अंकुश ठाकुर के उपचार के लिए 20 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में उपलब्ध करवाए। लग पंचायत के गांव स्वानता में देसराज को हार्ट की बाईपास सर्जरी के लिए डेढ़ लाख जबकि गांव गुराला में प्रकाश चंद को लड़की की शादी हेतु 10 हजार तथा लोअर गुराला वासी जगरूप सिंह को भी 10 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता चैक के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई।

बिक्रम ठाकुर ने गुरनवाड पंचायत के 4 पात्र परिवारों को एक लाख , नंगल चौंक पंचायत के 2 परिवारों को 25 हजार, रोड़ी कोड़ी पंचायत के एक परिवार को एक लाख, चनौर पंचायत के 4 परिवारों को 81 हजार, डाडा सीबा पंचायत के एक परिवार को 10 हजार, दोदरा पंचायत के एक परिवार को 20 हजार, ढौटा पंचायत के 2 परिवारों को 31 हजार, कनोल के एक परिवार को 11 हजार जबकि लंडियाडा पंचायत के दो परिवारों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की । उन्होंने बताया कि गरीब तथा असहाय लोगों को राशन सामग्री सहित हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है। इस अवसर पर लग पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर तथा गुरनवार्ड पंचायत प्रधान विमला देवी के अलावा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता सपेहिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।