एनएसएस के माध्यम से बच्चों को शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य की दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं में 6 अक्टूबर 2023 को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बच्चों को शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में बच्चों को शारीरिक गतिविधियों के बारे में किया जागरूक

कार्यक्रम के चलते प्रधानाचार्य महोदय डॉ० छवि कश्यप ने बच्चों को शारीरिक गतिविधियों जैसे योगा, ध्यान लगाना, व्यायाम तथा संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया और कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के शिविर में भाग लेने से आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। साथ ही  बच्चों को इस तरह के शिविरों में भाग लेकर उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ेंः  हमीरपुर में लोक कलाकारों ने समझाए आपदा से बचाव के उपाय

स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ें का भी आयोजन किया गया

जिससे बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है। शिविर के चलते स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने स्कूल व उसके आस .पास के क्षेत्र में सफाई की और लोगों को सफाई अभियान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर रेनु मराठा कार्यक्रम अधिकारी सुनीता रानी ए प्रणव शर्मा व विकास धीमान भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें